सीओ, एसडीएम ने पैदल घूमकर बंद करायीं दुकानें


कर्नलगंज, गोडा। प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाल ने नगर में पैदल गश्त कर दुकानें बंद करायीं तथा अनावश्यक रूप से इधर उधर घूमने वाले लोगों को अपने घरों में रहने की चेतावनी दी।
पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप व लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को लेकर समय-समय पर सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाया जा रहा है तथा जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किये जा रहे हैं। आम जनमानस को मीडिया, सोशल मीडिया तथा पुलिस के द्वारा व अन्य माध्यमों से लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। इसके बावजूद क्षेत्र में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस से होने वाले खतरे व परिणाम को समझने को तैयार नहीं हैं। ऐसे लोग इस महामारी को मजाक के रूप में ले रहे हैं। ये लोग अपने साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं।मंगलवार को एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता, सीओ कृपाशंकर कनौजिया व कोतवाल केके राणा की अगुवाई में कस्बे के घंटाघर, गुरुद्वारा रोड, हुजूरपुर रोड, बस स्टॉप, मौर्य नगर चैराहा, परसपुर रोड़, कटरा बाजार रोड सहित अन्य मार्गों पर पैदल गश्त करके दुकानें बंद करायी गयीं तथा सड़कों पर अनावश्यक टहल रहे लोगों को चेतावनी देते हुए घरों में रहने की सलाह दी गयी। उन्हें यह भी बताया गया कि बहुत ही आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें। पैदल भ्रमण के दौरान नगर चैकी प्रभारी रणजीत यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं कस्बे में दवा, फल, सब्जी व किराना की दुकानें खुली रहीं। इन दुकानदारों को प्रशासन ने भीड़ न इकट्ठा करने की हिदायत दी। दवा की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी।