रिक्शे पर माता पिता को बैठाकर दिल्ली से सिधौली पहुंचता सुबोध।


सिधौली (सीतापुर)। दिल्ली में लॉक डाउन के बाद सात दिन लगातार हाथ रिक्सा चलाकर अपने माता पिता को लेकर आज सुबोध तिवारी  सिधौली पहुंचा। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान दिल्ली सरकार ने दिल्ली में लॉक डाउन कर दिया। जिसके चलते अपनी बीमार पिता राम जन्म 60 वर्ष माता बच्ची  देवी को रिक्सा पर बिठाकर 30 वर्षीय सुबोध तिवारी लखनऊ के लिए अपनी बहन के घर के लिए निकल पड़ा। सुबोध ने बताया कि बहन से मिलने के उपरांत वह अपने घर मोतीपुर बिहार के लिए रवाना होगा। सुबोध बताते हंै कि वह दिल्ली के प्रीतम पूरा इलाके में  अपने माता पिता  के साथ रहते थे और एक सड़क हादसे घायल अपने पिता का इलाज करवा रहे थे। हाथ रिक्सा चलाकर  जो भी कमाता वह इलाज और खाने में खर्च हो जाता  लेकिन  कोरोना वायरस के चलते दिल्ली बन्द कर दिया गया। लॉक डाउन के बाद  रोटी के लाले पडने लगे। जिससे वह रिक्से के साथ अपने माता पिता को लेकर  अपनी बहन के घर  लखनऊ निकल पड़ा। सुबोध ने बताया 19 मार्च को  वह दिल्ली से निकला था। रोजाना लगभग 50 से 60 किलोमीटर रिक्सा चलाकर वह यहाँ सिधौली तक पहुंचा है  आगे उसे अभी और सफर करना है ।