लाक डाउन में दुकाने रही बन्द,सड़क पर भीड़ नहीं


जौनपुर । जिले को पूरी तरह से लाक डाउन किया गया है। आवश्यक सेवाओ को छोड़कर सभी दुकाने बन्द रही । चाय पान,मिठाई आदि नहीं बेची गयी। रोडवेज,प्राइवेट सहित ई-रिक्शा आदि बन्द रहा।   बाजार में और सड़कों पर भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए जिले को 27 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान बगैर जरूरी काम घरों से बाहर निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नहीं मानने वालों को जेल तक भेजा जाएगा। इमरजेंसी सेवाओं के अलावा आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों व विभागीय कर्मचारियों के लोग ही बाहर निकले। लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा के सामानों की सप्लाई में कोई दिक्कत न हो प्रशासन इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लॉकडाउन के बावजूद लोग लगातार घरों से बाहर निकल रहे हैं। सरकार के आदेश के बाद अब पुलिस-प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
 जिलाधिकारी दिनेश कुमार  सिंह ने सभी उपजिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारीे को निर्देश दिया है कि वे  सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले । किराना ,दूध, दवा, सब्जी की दुकान, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे । उन्हाने कहा कि जनपद के बाहर से कोई अंदर नहीं आ सकता है और न ही जनपद का कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है। सड़क पर कोई वाहन नहीं निकालेगा। जिलाधिकारी ने आम जनमानस का कोरोना के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि कुछ स्थानों पर अपने स्तर से तहसीलदारों एंव नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगा दे, उन्हाने कहा कि उपजिलाधिकारी सुनिश्चित कराये कि उनके क्षेत्र में महाराष्ट्र, केरला एंव विदेश से आए हुए लोग हैं वह अपने घर में होम क्वॉरेंटाइन में रहे तथा बाहर से आये लोगो की सूची मुख्य विकास अधिकारी से प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्हाने कहा कि लेखपालों को हिदायत दंे की वह क्षेत्र में रहे और इस आदेश का पालन कराये।