रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनर चैकिंग नहीं मिले यात्रियों मे कोरोना के लक्षण


गोंडा।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनर चैकिंग की गई। लेकिन राहत की बात रही कि यात्रियों मे कोरोना के लक्षण नहीं मिले।
जिले में मुंबई, पुणे, दिल्ली, व अन्य जगहों से आने वाले रेल यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर गोंडा पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, जीआरपी व रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों द्वारा थर्मल स्कैनर से चेकिंग की गई परंतु किसी भी यात्री में कोरोना वायरस का लक्षण, तापमान नही पाया गया। रेलवे स्टेशन पर आगे भी इसी तरह लगातार चेकिंग की जाती रहेगी। फिर भी यदि बाहर से आने वाले किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण का पता चलता है तो तत्काल उसे जिला चिकित्सालय गोंडा में भर्ती कराए ताकि समय रहते उसका समुचित इलाज हो सके।